जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मद्रास हाई कोर्ट से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को हाई कोर्ट ने जीएमआर होल्डिंग्स और जाएमआर प्रोजेक्ट्स को जीएमआर इंटरप्राइजेज के साथ विलय की मंजूरी दे दी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज बीएसई में हल्की की बढ़त के साथ 13.30 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे कंपनी के शेयर 0.28 रुपये या 2.14% की मजबूती के साथ 13.38 रुपये पर चल रहा है। 4 सिंतबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 9.58 रुपये रहा था। 3 दिसंबर 2015 को यह शेयर 18.60 रुपये तक ऊपर गया जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2016)
Add comment