सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) अपने शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
कंपनी प्रतिभूति जारी कर के 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपने शेयरधारकों की मंजूरी लेगी, जिसके लिए शुक्रवार को कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में मंजूरी दे दी है।
शुक्रवार को बीएसई में सुजलॉन एनर्जी का शेयर 0.05 रुपये या 0.30% की मामूली गिरावट के साथ 16.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में सुजलॉन एनर्जी का शेयर 26.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 12.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2016)
Add comment