खबरों के अनुसार नेस्ले इंडिया (Nestle India) एक नये व्यापार में शुरुआत करेगी।
कंपनी बच्चों के लिए अनाज संबंधी नाश्ते के उत्पाद में अपनी शुरुआत करेगी, जिसका वर्तमान कुल बाजार लगभग 1,300 करोड़ रुपये है। आज नेस्ले इंडिया के शेयर भाव में गिरावट आयी है।
बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर मंगलवार के 6,771.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 6,785.00 रुपये पर खुला और 6,806.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 45.00 रुपये या 0.66% की कमजोरी के साथ 6,726.90 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 7,390.00 रुपये और निचला स्तर 4,990.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment