खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनएचपीसी, शिपिंग कॉर्पोरेशन और कॉफी डे शामिल हैं।
विप्रो : कंपनी ने 15 लाख डॉलर से एक इजराइली फर्म में हिस्सेदारी खरीदी है।
कॉफी डे : 14 सिंतबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
टीसीएस : टीसीएस ने जेटब्ल्यू के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार किया है।
चमन लाल : बोनस जारी करने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 29 अगस्त को होगी।
एनएचपीसी : कंपीन ने अपने पश्चिम बंगाल स्थित संयंत्र की इकाई 4 में संयालन शुरू कर दिया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट : कंपनी 500 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-पर्वर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।
वामा इंडस्ट्रीज : वामा इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक 2 अगस्त को होगी, जिसमें प्रति 10 रुपये वाले शेयरों को प्रति 2 रुपये वाले शेयरों में विभाजित करने पर फैसला किया जायेगा।
शिपिंग कॉर्पोरेशन : कंपनी के तिमाही लाभ में 72.6% और आमदनी में 22.5% की गिरावट आयी है।
ट्रांस्पोर्ट कॉर्प : ट्रांस्पोर्ट कॉर्प का तिमाही लाभ 12.1% और आमदनी 6.6% बढ़ी है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2016)
Add comment