खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर, टीवीएस श्रीचक्र और टॉरेंट शामिल हैं।
गोल्ड लाइन : कंपनी अपना नाम बदलेगी, जिसके लिए इसके निदेशक मंडल की 25 अगस्त को होगी।
पार्शवनाथ डेवलपर्स : कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
रोल्टा इंडिया : रोल्टा इंडिया ने 4,12,327 इक्विटी षेक आवंटित कर दिये हैं।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग : कंपनी को यूनिटेक पावर के साथ साझेदारी में ठेका मिला है।
टीवीएस श्रीचक्र : कंपनी का तिमाही लाभ 6% घट कर 46.51 करोड़ रुपये रह गया।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स : इक्रा ने बजाज इलेक्ट्रीकल्स के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) कार्यक्रम को इक्रा ए से इक्रा ए+ कर दिया है।
पॉलसन : कंपनी के तिमाही घाटे में 65.33% की गिरावट आयी है।
कॉर्पोरेशन बैंक : बैंक केंद्र सरकार को इक्विटी शेयर जारी करेगा।
हिंदुस्तान कॉपर : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
टोरेंट : कंपनी ने प्यूरो कल्याण में 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment