एनआईआईटी (NIIT) ने डबलिन,आयरलैंड में यूरोपीय वितरण केंद्र खोला है।
इसका शुभारंभ आयरलैंड के शिक्षा और कौशल मंत्री रिचर्ड बर्टन टीडी ने किया है। एनआईआईटी भारत आधारित 40 से अधिक देशों में निगमों, संस्थाओं और व्यक्तियों को बहुविष्यक लर्निंग मैनेजमेंट और प्रशिक्षण वितरण समाधान मुहैया करवाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी है।
बीएसई में एनआईआईटी का शेयर शुक्रवार के 190.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 192.50 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद करीब पौने 11 बजे से सवा 11 बजे के बीच इसमें खासी बढ़त हुई। करीब 12.50 बजे यह 3.35 रुपये या 1.76% की मजबूती के साथ 194.15 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 261.60 रुपये और निचला स्तर 128.08 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment