खबरों के कारण मंगलवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें एचपीसीएल, श्री रेणुका, यूनियन बैंक, बिड़ला कॉर्प, आईआईएफएल और विपुल शामिल हैं।
एचपीसीएल : कंपनी का तिमाही लाभ में 30% की बढ़त के साथ 2,098.4 करोड़ रुपये रहा।
श्री रेणुका : श्री रेणुका का लाभ 150.2 करोड़ रुपये से घट कर 3.2 करोड़ रुपये रह गया।
ऑलकार्गो लॉजिस्ट्क्स : ऑलकार्गो लॉजिस्ट्क्स का तिमाही लाभ 8.4% और आमदनी 4.5% घटी है।
एचएफसीएल : एचएफसीएल के तिमाही लाभ में 57.9% और आमदनी में 19.4% की गिरावट हुई है।
आईआईएफएल : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 25 अगस्त को होगी, जिसमें 390 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
यूनियन बैंक : बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये के बॉंड जारी कर दिये हैं।
विपुल : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 9 सितंबर को होगी, जिसमें 47 करोड़ रुपये के डिबेंचरों के जल्दी रिडम्प्शन पर विचार किया जायेगा।
टीटागढ़ वैगंस : टीटागढ़ वैगंस ने टीटागढ़ एग्रिको के के 11.27 लाख शेयर खरीद लिये हैं, जिससे यह टीटागढ़ वैगंस की पूर्ण सहायक कंपनी बन गयी है।
एमईपी इन्फ्रा : एमईपी इन्फ्रा को घंगारी परियोजना के लिए उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह के लिए 79.2 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बिड़ला कॉर्प : बिड़ला कॉर्प ने रिलायंस इन्फ्रा से रिलायंस सीमेंट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment