ठेका मिलने की खबर के बाज श्रीराम ईपीसी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी की सहायक कंपनी श्रीराम ईपीसी शारजंहा को मून ऑयरन ऐंड स्टील कॉर्पोरेश से ओमान में 1,530 करोड़ रुपये का टेका मिला है। इस ठेके में ओमान के सोहार में मिनी मिल परियोजना के लिए 1.2 एमटीपीए के लिए संयंत्र का निर्माण शामिल है। बीएसई में श्रीराम ईपीसी के शेयर आज यानी मंगलवार को बढ़त के साथ 24 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 26.45 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 23.50 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.50 बजे कंपनी के शेयर 3.30 रुपये या 14.97% की शानदार तेजी के सथ 25.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment