खबरों के अनुसार कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) आज के कारोबार में 26.1 करोड़ डॉलर के शेयर बेचेगी।
कंपनी इन शेयरों को प्रति शेयर 385 से 415.5 रुपये तक में बेचेगी। कैस्ट्रॉल इंडिया शेयरों का बिकवाली सौदा ब्लॉक के जरिये करेगी।
कैस्ट्रॉल इंडिया का शेयर बीएसई में मंगलवार के 417.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 403.70 रुपये पर खुला और 427.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 5.65 रुपये या 1.35% की बढ़त के साथ 422.75 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 475.30 रुपये और निचला स्तर 360.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment