निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने के बाद बीएसई में नव भारत वेंचर्स के शेयर में बढ़त है।
निदेशक मंडल ने कंपनी को अपनी सहायक कंपनी नव भारत (सिंगापुर) ने शेयर खरीद समझौता किया है। कंपनी ने यह समझौता कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नव भारत लाओ एनर्जी में 100% हिस्सेदारी बेचने के लिए किया है। कंपनी को कल हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला किया है। बीएसई में नव भारत वेंचर्स के शेयर आज गुरुवार को 242.40 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 254.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 239.25 तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे 9.50 रुपये या 3.97% की बढ़त के साथ 248.85 रुपये पर चल रहा है। 22 जुलाई 2016 को यह शेयर 269.60 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 12 फरवरी 2016 को 128 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment