एस्ट्राजेनेका फार्मा ने फाइजर के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता अणु एंटीबायोटिक दवाओं के व्यापार के व्यावसायीकरण और विकास के अधिकार को फाइजर को बेचने के लिए किया है। समझौते के मुताबिक व्यावसायीकरण और विकास के अधिकार लिए फाइजर एस्ट्राजेनेका फार्मा को 550 मिलियन डॉलर का अग्रिम भुगतान करेगी और जनवरी 2019 में 175 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी। बीएसई में एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ 1120 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 1,120 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1,050 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.43 बजे कंपनी के शेयर 60.40 रुपये या 5.30% की गिरावट के साथ 1,080.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment