कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने बीएसई को अपनी नयी मोबाइल ऐप्लिकेशन की शुरुआत करने की जानकारी दी है।
बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) पर तैयार केबीएल-स्मार्ट्ज मोबाइल ऐप्लिकेशन की शुरुआत की है। यूपीआई, डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू की गयी एक नयी पहल है।
बीएसई में कर्नाटक बैंक के शेयर में आज गिरावट का रुख रहा। कंपनी का शेयर गुरुवार के 152.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 152.30 रुपये पर खुला और 152.55 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.60 रुपये या 2.37% की कमजोरी के साथ 148.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 160.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 84.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)
Add comment