कारबोरंडम यूनिवर्सल ने नये केंद्र खोला है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपन ने तमिलनाडु में अपने औद्योगिक सेरामिक्स इकाई में अनुसंधान और विकास केन्द्र का उद्घाटन किया है। यह इकाई आधुनिक उपकरणों से लैस है। यह इकाई वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग द्वारा प्रमाणित है। बीएसई में कारबोरंडम यूनिवर्सल के शेयर शुक्रवार के 273.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 270.55 रुपये पर खुले। शुराआती कारोबार में करीब 10.01 बजे कंपनी के शेयर 2.95 रुपये या 1.08% की कमजोरी के साथ 270.25 रुपये पर चल रहा है। 19 अगस्त 2016 को यह शेयर 284.30 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 1 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 154 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)
Add comment