पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में गुजरात मिनरल (Gujarat Mineral) के लाभ में 59% की बढ़त हुई है।
इसके साथ-साथ कंपनी की आमदनी में भी 26.8% की बढ़त हुई है। कंपनी का लाभ 72.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 114.8 करोड़ रुपये का लाभ हो गया। गुजरात मिनरल की आमदनी 314.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 399.3 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में गुजरात मिनरल का शेयर सोमवार के 90.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 98.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 100.50 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया, जो कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का निचला स्तर 52.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment