थर्मेक्स ने 6 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
कंपनी ने फर्स्ट एनर्जी में 6 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश के साथ ही फर्स्ट एनर्जी में कंपनी की हिस्सेदारी 33% से बढ़ कर 54.67% हो गया है और फर्स्ट एनर्जी कंपनी की सहायक कंपनी बन गयी है। बीएसई में थर्मेक्स के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ 838.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 842 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 830 रुपये तक फिसला। अंत में 3.45 रुपये या 0.41% की मजबूती के साथ 836.70 रुपये पर बंद हुआ। 26 मई 2016 को यह शेयर 691 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 3 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 995.50 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)
Add comment