केईसी इंटरनेशनल के शेयर में गुरुवार सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को 1,224 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी भारत थाईलैंड और बांग्लादेश में ठेका मिला है। कंपनी के ट्रांसमिशन और वितरण कारोबार को कर्नाटक के जगालूर में कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन से ग्रीन एनर्जी कॉरिडॉर के तहत 400/220 केवी जीआईएस और एआईएस सब-स्टेशन और 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन की आपूर्ति और निर्माण के लिए 562 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को 216 करोड़ रुपये का अंतराष्ट्रीय ठेका मिला है। थाईलैंड में बिजली उत्पन्न प्राधिकरण से थाई/लाओस सीमा पर 500 केवी ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए 173 करोड़ रुपये का टर्नकी ऑर्डर मिला है। बांग्लादेश के पावर ग्रिड कंपनी के 132 केवी की ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए 43 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके अलावा कंपनी के रेलवे कारोबार को 248 करोड़ रुपये और केबल व्यापार को 171 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बीएसई में केईसी इंटरनेशनल के शेयर बुधवार के 135.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 145.50 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.11 बजे कंपनी के शेयर 3.50 रुपये या 2.74% की मजबूती के साथ 138.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,01 सितंबर 2016)
Add comment