बीएसई में सद्भाव इन्फ्रा के शेयर में तेजी है।
कंपनी ने आज तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी को 89.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल में भी कंपनी को 88.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय 33.3% घट कर 361 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 542 करोड़ रुपये रही थी। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 442.6 करोड़ रुपये से 55.8% घट कर 195 करोड़ रुपये हो गया है। खराब तिमाही नतीजों के बाद भी कंपनी के शेयर में तेजी है। पूर्वाह्न करीब 10.54 बजे कंपनी के शेयर 9.45 रुपये या 9.64% की मजबूती के साथ 107.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment