केडीडीएल (KDDL) ने अपनी सहायक कंपनी ईथॉस के 3,00,000 12% प्रतिदेय वाले तरजीही शेयर शेयर खरीद लिये हैं।
कंपनी ने ये सभी शेयर प्रति 100 रुपये कुल 3 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। इस खरीदारी के बाद ईथॉस की 72.55% हिस्सेदारी केडीडीएल की 100% सहयक कंपनी माहेन डिस्ट्रीब्यूशन के पास ही रहेगी।
बीएसई में केडीडीएल का शेयर आज शुरू से लाल निशान पर ही है। कंपनी का शेयर गुरुवार के 221.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 219.55 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 1.85 रुपये या 0.84% की हल्की गिरावट के साथ 219.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 367.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 162.00 तक गिरा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment