एनआईआईटी (NIIT) के निदेशक मंडल की शेयर आबंटन समिति ने एक बड़ा फैसला किया है।
शेयर आबंटन समिति ने प्रति 2 रुपये वाले 18,332 इक्विटी सेयर आवंटित कर दिये हैं। इन इक्विटी शेयरों को कंपनी की कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2005 के तहत आवंटित किया है।
बीएसई में शुक्रवार को एनआईआईटी का शेयर 94.40 रुपये पर खुल कर पूरे सत्र में हरे निशान पर कारोबार करते हुए अंत में 3.70 रुपये या 3.97% की बढ़त के साथ 96.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार समाप्ति से पहले कल करीब 3 बजे इसमें एक उछाल भी आयी थी। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 107.40 रुपये और निचला स्तर 64.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)
Add comment