आज कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी कर के 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी गयी।
बीएसई में कैन फिन होम्स का शेयर मंगलवार के 1,664.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,679.80 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 18.40 रुपये या 1.11% की कमजोरी के साथ 1,646.55 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 1,786.35 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 719.15 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment