खबरों के कारण गुरुवार के कारोबार में जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें ओएनजीसी, गेल, सागर सीमेंट्स, सूर्या रोशनी और सोलर इंजस्ट्रीज शामिल हैं।
सोलर इंजस्ट्रीज : कंपनी का तिमाही लाभ 13.1% की बढ़त के साथ 47.1 करोड़ रुपये रहा।
सूर्या रोशनी : सूर्या रोशनी का तिमाही लाभ 11.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 12.7 करोड़ रुपये हो गया।
स्विलेक्ट एनर्जी : कंपनी का तिमाही लाभ 25% की गिरावट के साथ 3.9 करोड़ रुपये रहा।
गेल : गेल का तिमाही लाभ 388.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,335.2 करोड़ हो गया। साथ ही कंपनी की आमदनी में 14.1% की बढ़त हुई।
ओएनजीसी : कंपनी का लाभ 7.9% गिर कर 4,232.5 करोड़ रुपये रहा। इसकी तिमाही आमदनी में 9.5% की बढ़त हुई।
एशियन होटल्स : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 0.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
प्रेसिजन कैम्शाफ्ट्स : कंपनी का तिमाही लाभ 17 करोड़ रुपये से 8.5% बढ़ कर 18.5 करोड़ रुपये हो गया।
एल्स्टम टीऐंडडी : कंपनी को 10.1 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 197.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
ओरिएंट पेपर : इक्विटी के राइट्स इश्यू वित्त जुटाने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 15 सितंबर को होगी।
सागर सीमेंट्स : कंपनी की बिक्री 23% गिर कर 1.08 लाख टन रह गयी। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)
Add comment