नव भारत वेंचर्स (Nav Bharat Ventures) ने 8,92,87,741 बोनस इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये हैं।
कंपनी ने प्रति 2 रुपये इन बोनस इक्विटी शेयरों को कंपनी के शेयरधारकों को आवंटित किया है। नव भारत वेंचर्स के निदेशक मंडल ने कल हुई अपनी बैठक में शेयर आवंटन की मंजूरी दे दी, जिससे कंपनी की पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर पूँजी 17,85,75,482 रुपये से बढ़ कर 35,71,50,964 रुपये हो गयी।
बीएसई में नव भारत वेंचर्स का शेयर 114.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 114.25 रुपये पर खुला है। करीब 11.35 बजे नव भारत वेंचर्स का शेयर 0.10 रुपये या 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 114.85 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 134.80 रुपये और निचला स्तर 64.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)
Add comment