अगस्त 2015 की तुलना में अगस्त 2016 में सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के उत्पादन और बिक्री में कमी आयी है।
कंपनी का उत्पादन 14,387.7 करोड़ टन से घट कर 10,175 करोड़ टन और कुल बिक्री 13,943.9 करोड़ टन से घट कर 10,798.5 करोड़ टन रह गयी। इस तरह कंपनी के उत्पादन में 29.27% और बिक्री में 22.55% की गिरावट आयी है।
बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर 627.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 634.50 रुपये पर खुला है। काफी उतार-चढ़ाव के बीच करीब 12.05 बजे सागर सीमेंट्स का शेयर 2.50 रुपये या 0.40% की मामूली बढ़त के साथ 630.00 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 719.00 रुपये और निचला स्तर 350.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)
Add comment