बीएसई में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में गुरुवार सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।
यह शेयर आज बुधवार के 16.25 रुपये की बंदी के मुकाबले आज गुरुवार को 16.60 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 17.60 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 16.60 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.35 बजे कंपनी के शेयर 1.05 रुपये या 6.46% की मजबूती के साथ 17.30 रुपये पर चल रहा है। 11 फरवरी 2016 को यह शेर 12.80 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 2 नवंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 25.25 रुपये रहा था। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 8,164.65 करोड़ रुपये रहा था। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)
Add comment