वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में नालको के लाभ में गिरावट आयी है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 22.55% घट तक 135.01 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में 174.32 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 1491.27 करोड़ रुपये से 3.87% बढ़ कर 1549.02 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 1361.63 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1473.19 करोड़ रुपये हो गया है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा 229.2 करोड़ रुपये से घट कर 194.6 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में नालको सोमवार को 2.50 रुपये वया 5.05% की गिरावट के साथ 47 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 49 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 46.70 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 12757.33 करोड़ रुपये है। यह शेयर 50 डीएमए के नीते कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2016)
Add comment