खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस कम्युनिकेशन, डेन नेटवर्क्स, ए2जेड इन्फ्रा, एनबीसीसी और यूनिटेक शामिल हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशन : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 559 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 231 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
डेन नेटवर्क्स : पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 50.75 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का घाटा 57.31 करोड़ रुपये रहा।
एनबीसीसी : कंपनी का तिमाही लाभ 12% की बढ़त के साथ 46.2 करोड़ रुपये रहा।
प्रेस्टीज ग्रुप : कंपनी का तिमाही लाभ 20.8% बढ़ कर 136.7 करोड़ रुपये रहा।
यूनिटेक : यूनिटेक का तिमाही घाटा 279.6 करोड़ रुपये से घट कर 44.8 करोड़ रुपये रह गया।
सुप्रीम इन्फ्रा : सुप्रीम इन्फ्रा को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 92.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 12.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
कोठारी प्रोडक्ट्स : कंपनी का तिमाही लाभ 13% घट कर 16 करोड़ रुपये रह गया।
ए2जेड इन्फ्रा : कंपनी का तिमाही घाटा 34.2 करोड़ रुपये से घट कर 18.8 करोड़ रुपये रह गया।
सनटेक रियल्टी : कंपनी का तिमाही 7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 60.1 करोड़ रुपये रहा।
एसआरएस : एसआरएस को 13.8 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले 8.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)
Add comment