
ठेका मिलने की खबर के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर में बढ़त है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को ऑयल इंडिया से अपना पहला 52.50 मेगावाट का ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका 2.1 मेगावाट रेटेड क्षमता के साथ एस97 120 एम हाईब्रिड टावर के 12 इकाई और एस111 90 एम ट्यूबलर टावार को स्थापित करने के लिए मिला है। यह परियोजाएं जून 2017 तक मध्यप्रदेश और गुजरात में शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना की क्षमता सालाना 28,000 घरों तक विद्दुत और सीओ2 के 0.11 मिलियन टन ऑफसेट उत्सर्जन की है। बीएसई में सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार को 16.10 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 16.40 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 16 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.03 बजे कंपनी के शेयर 0.20 रुपये या 1.25% की मजबूती के साथ 16.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)
Add comment