एस्सेल प्रोपैक (Essel Propack) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी वाणिज्यिक पत्रों से धन जुटायेगी।
कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर वाणिज्यिक पत्र जारी कर के 25 करोड़ रुपये जुटायेगी, जिन पर ब्याज का भुगतान इनके परिरपक्व होने पर किया जायेगा।
बीएसई में एस्सेल प्रोपैक का शेयर गुरुवार के 212.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 216.50 रुपये पर खुला और 219.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.20 बजे कंपनी के शेयर में 1.95 रुपये या 0.92% की बढ़त के साथ 213.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 233.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 132.50 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)
Add comment