दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैब ने रणनीतिक साझेदारी की है।
कंपनी ने विश्व की अग्रणी स्वतंत्र बायोटेक्नोलॉजी कंपनी एमजेन के साथ की तीन दवाओं के विपणन और वितरण करने के लिए यह साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी भारत में एक्सजेवा, वेएक्टीबिक्स और प्रोला का व्यवसायीकरण करेगी। इन दावाओं का उपयोग ऑंकोलॉजी और ऑस्टिपोरोसिस के इलाज के लिए किया जाता है। बीएसई में डॉ.रेड्डीज लैब के शेयर आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 3115 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 3,177.50 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 3115 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.39 बजे कंपनी के शेयर 17.45 रुपये या 0.56% की मजबूती के साथ 3,159 रुपये पर चल रहा है। 21 जनवरी 2016 को यह शेयर 2,750 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 20 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 4,382.95 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)
Add comment