मंगलवार को एम्फैसिस (Mphasis) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में मंडल ने 10 रुपये प्रति वाले शेयरों पर प्रति इक्विटी शेयर 20 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है। इस मामले पर अंतिम फैसला कंपनी की सालाना आम बैठक में लिया जायेगा, जो 4 नवंबर को होगी।
आज एम्फैसिस के शेयर में गिरावट दिख रही है। बीएसई में एम्फैसिस का शेयर बुधवार के 538.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 548.00 रुपये पर खुला मगर जल्द ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 6.90 रुपये या 1.28% की कमजोरी के साथ 531.95 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 621.75 रुपये और निचला स्तर 397.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment