इरोज इंटरनेशनल ने यूएई की फार्स फिल्म के साथ साझेदारी की है।
फार्स फिल्म यूएआ की सबसे बड़ी फिल्म वितरण और प्रदर्शनी नेटवर्क है। इस साझेदारी दोनों कंपनियों को मलयालम फिल्म के संयुक्त रूप से सह-निर्माण और दोनों के बीच नाटकीय अधिकारों को स्थापित करने की मंजूरी देता है। बीएसई में इरोज इंटरनेशनल के शेयर करीब 2.55 बजे 5.90 रुपये या 2.81% की गिरावट के साथ 203.80 रुपये पर चल रहा है। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 220.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 198.50 रुपये तक फिसला। भारत के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घूस कर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)
Add comment