खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बॉश, टाटा स्टील, एनएचपीसी, भारत फाइनेंशियल और कॉर्पोरेशन बैंक शामिल हैं।
3आई इन्फोटेक : कंपनी ने 10 रुपये प्रति के 25,74,40,351 इक्विटी शेयर और 5 रुपये प्रति के 0.10% वाले 43,44,31,627 तरजीही शेयरों का आवंटन किया है।
बॉश : बोश ने 10 रुपये प्रति के 8,78,160 इक्विटी शेयरों को 23,000 रुपये के भाव पर वापस खरीदने का प्रस्ताव रखा है।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज : कंपनी ने अपने कस्टम माउलिंग व्यापार और प्रीफेब व्यापार को सिंटेक्स बीएपीएल और सिंटेक्स इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के डीमर्जर के लिए संयुक्त अरेंजमेंट स्किम को मान्य किया।
सीमेक : कंपनी ने 2 जहाजों के लिए हल ऑफशोर के साथ करार किया है।
टाटा स्टील : कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 लाख रुपये प्रति के 10,000 एनसीडी जारी करने का निर्णय लिया।
भारत फाइनेंशियल : कंपनी ने पात्र क्यूआईबी को 97,40,259 इक्विटी शेयरों का आबंटन किया है।
कॉर्पोरेशन बैंक : कॉर्पोरेशन बैंक ने 1 अक्टूबर, 2016 से एमसीएलआर में परिवर्तन किया है।
एनएचपीसी : कंपनी ने जैसलमेर में 50 मेगावाट पवन ऊर्जा क्रय संधि की है।
एचडीआईएल : कंपनी धन जुटाने के कार्यक्रम पर विचार करेगी।
अबान ऑफशोर : कंपनी अपनी 2 सहायक कंपनियों में 59% हिस्सेदारी बेचेगी। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)
Add comment