शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : बॉश, टाटा स्टील, एनएचपीसी, भारत फाइनेंशियल और कॉर्पोरेशन बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बॉश, टाटा स्टील, एनएचपीसी, भारत फाइनेंशियल और कॉर्पोरेशन बैंक शामिल हैं।

3आई इन्फोटेक : कंपनी ने 10 रुपये प्रति के 25,74,40,351 इक्विटी शेयर और 5 रुपये प्रति के 0.10% वाले 43,44,31,627 तरजीही शेयरों का आवंटन किया है।
बॉश : बोश ने 10 रुपये प्रति के 8,78,160 इक्विटी शेयरों को 23,000 रुपये के भाव पर वापस खरीदने का प्रस्ताव रखा है।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज : कंपनी ने अपने कस्टम माउलिंग व्यापार और प्रीफेब व्यापार को सिंटेक्स बीएपीएल और सिंटेक्स इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के डीमर्जर के लिए संयुक्त अरेंजमेंट स्किम को मान्य किया।
सीमेक : कंपनी ने 2 जहाजों के लिए हल ऑफशोर के साथ करार किया है।
टाटा स्टील : कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 लाख रुपये प्रति के 10,000 एनसीडी जारी करने का निर्णय लिया।
भारत फाइनेंशियल : कंपनी ने पात्र क्यूआईबी को 97,40,259 इक्विटी शेयरों का आबंटन किया है।
कॉर्पोरेशन बैंक : कॉर्पोरेशन बैंक ने 1 अक्टूबर, 2016 से एमसीएलआर में परिवर्तन किया है।
एनएचपीसी : कंपनी ने जैसलमेर में 50 मेगावाट पवन ऊर्जा क्रय संधि की है।
एचडीआईएल : कंपनी धन जुटाने के कार्यक्रम पर विचार करेगी।
अबान ऑफशोर : कंपनी अपनी 2 सहायक कंपनियों में 59% हिस्सेदारी बेचेगी। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"