श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) की बैंकिंग और वित्तय समिति की बैठक 31 अक्टूबर 2016 को होगी।
इस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर सुरक्षित, प्रतिेदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
कल श्रीराम ट्रांसपोर्ट के शेयर में मजबूती आयी। शुक्रवार को बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 38.65 रुपये या 3.44% की बढ़त के साथ 1,162.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 1,325.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 736.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 01 अक्तूबर 2016)
Add comment