बीएसई में एमटेक ऑटो के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी के बारे में खबर है कि महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव कंपनी की कर्ज में डूबी वाहन कलपुर्जा संपत्ति को खरीद सकती है। बीएसई में आज यह शेयर 49 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 50.30 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 47.65 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 3 रुपये या 6.64% की मजबूती के साथ 48.20 रुपये पर चल रहा। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 1015.89 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर करोबार कर रहा है। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह शेयर 50.4 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 40.9 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)
Add comment