कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने "घर और कार ऋण त्योहार" नाम से एक नया ऋण कार्यक्रम शुरू किया है।
बैंक ने इस ऋण कार्यक्रम की शुरुआत विशेष अभियान के तहत की है, जिसके अंतर्गत ऋण पर कई अतिरिक्त सुविधाएँ और लाभ दिये जायेंगे। 1 अक्तूबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक चलने वाले इस विशेष ऋण कार्यक्रम के तहत बैंक जो सुविधाएँ और लाभ देगा उनमें बैंक की मौजूदा ब्याज दरों की तुलना में कम ब्याज दर, लंबी ऋण अवधि, सस्ती ईएमआई और त्वरित मंजूरी शामिल हैं। कर्नाटक बैंक ने इस कार्यक्रम के तहत कार और होम लोन पर 20 आधार अंकों की कटौती की है, जिससे घर के लिए 30 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए 9.50% और 50 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए ब्याज दर 9.70% कर दी गयी है। इसके साथ ही कार के लिए ऋण पर ब्याज दर घटा कर 10.25% कर दी गयी है।
बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर मंगलवार के 152.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 153.30 रुपये पर खुला है। करीब 10 और सवा 10 बजे यह लाल निशान पर पहुँचा। फिलहाल करीब पौने 11 बजे यह 0.80 रुपये या 0.52% की बढ़त के साथ 153.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्तूबर 2016)
Add comment