खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ग्रासिम, बॉश, भारती एयरटेल, बैंक ऑफ इंडिया और सागर सीमेंट शामिल हैं।
यूएफओ मूवीज : यूएफओ मूवीज ने कंपनी और साउथर्न डिजिटल, वी एन फिल्म्स, एड्रिग और यूएफओ इंटरनेशनल के बीच की एकीकरण योजना पर मंजूरी के लिए मुंबई उच्च न्यायालय में आवेदन किया है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स : कंपनी 6 से 21 अक्तूबर तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
ग्रासिम : कंपनी 10 रुपये वाले शेयरों को 2 रुपये प्रति वाले शेयरों में उप-विभाजित करेगी।
बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने अपनी एमसीएलआर में बदलाव किया है।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक : बैंक ने अपनी आधार दर में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि एमसीएलआर में संशोधन किया है।
बॉश : बॉश 6 से 21 अक्तूबर तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
भारती एयरटेल : कंपनी ने गुजरात में अपनी 4जी इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है।
ओरिएंट सीमेंट : कंपनी भिलाई सीमेंट में 74% हिस्स्दारी खरीदने के लिए बात कर रही है।
सागर सीमेंट : कंपनी की सितंबर बिक्री में 29% की बढ़त आयी है। (शेयर मंथन, 06 अक्तूबर 2016)
Add comment