बीएसई में शोभा के शेयर में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी की बिक्री दूसरी तिमाही में 1% बढ़ कर 8.55 लाख वर्ग फूट हो गयी है। पिछले साल कंपनी ने 8.5 लाख वर्ग फूट की बिक्री की थी। कंपनी की बिक्री मूल्य भी 495 करोड़ रुपये से 5% बढ़ कर 518 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने तिमाही के दौरान बेंगलुरु में शोभा स्केयर नाम से आवासीय योजना की शुरुआत की है। बीएसई में शोभा के शेयर आज गुरुवार को 308.10 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 9.50 बजे कंपनी के शेयर 12.50 रुपये या 4.10% की मजबूती के साथ 317.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2016)
Add comment