सागर सीमेंट (Sagar Cement) की बिक्री 29% बढ़ी, शेयर 2.22% उछलासागर सीमेंट की बिक्री में वृद्धि हुई है।
सितंबर में कंपनी की सीमेंट बिक्री में 29% की बढ़ोतरी हुई है। हालाँकि कंपनी की बिक्री में स्टैंडअलोन आधार पर 15% की गिरावट आयी है। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी की बिक्री 97826 एमटी और कंसॉलिडेशन आधार पर 148.313 एमटी रही है।
कंपनी ने सितंबर में स्टैंडअलोन आधार पर 9411 करोड़ टन सीमेंट का उत्पादन किया है। वहीं कॉलिडेशन आधार पर 14605 करोड़ टन सीमेंट का उत्पादन किया है। अप्रैल से सितंबर के दौरान कंपनी ने स्टैंडअलोन आधार पर 754,560 एमटी और कंसॉलिडेशन आधार पर 1,085,917 एमटी सीमेंट उत्पादन किया है। बीएसई में सागर सीमेंट्स के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 745 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 753 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 737.35 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयर 16.30 रुपये या 2.22% की मजबूती के साथ 750.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2016)
Add comment