खबरों के अनुसार एलआईसी ने अरविंद में अपनी हिस्सेदारी को घटा दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी ने 22 नवंबर 2007 से अब तक कंपनी के करीब 51.85 लाख शेयरों को बेच दिया है। इसके बाद एलआईसी की बिक्री घट कर 1.14 करोड़ शेयर हो गयी है जो पूरी हिस्सेदाकी का 4.403% हिस्सा है। इसस पहले कंपनी में एलआईसी की 1.65 करोड़ शेयर की हिस्सेदारी थी। इन 9 सालों में एलआईसी ने करीब 2% की हिस्सेदारी घटायी है। बीएसई में अरविंद के शेयर 0.05 रुपये या 0.01% की मामूली गिरावट के साथ 351.40 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 357.60 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 349.20 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2016)
Add comment