केईसी इंटरनेशनल को 1,192 करोड़ रुपये का ठेका है।
कंपनी के ट्रांसमिशन और वितरण कारोबार को भारत, अफ्रीका और अमेरिकी में 859 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को भारत में विभिन्न ग्राहकों के लिए 765 केवी और 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन के लिए 631 करोड़ रुपये का ईपीसी ठेका मिला है। वहीं 228 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल ठेका मिला है। कंपनी के केबल व्यापार को 105 करोड़ रुपये, रेलवे व्यापार को 120 करोड़ रुपये और सोलर व्यापार को 108 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बीएसई में केईसी इंटरनेशनल के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 129.30 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 130.15 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 125.60 रुपये तक फिसला। अपराहन करीब 12 बजे कंपनी के शेयर 1.90 रुपये या 1.52% की मजबूती के साथ 127.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)
Add comment