आईनॉक्स विंड को 40 मेगावाट का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका मलपानी ग्रुप से गुजरात में 20 मेगावाट की दो पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए मिला है। दोनों ठेकों को टर्नकी आधार पर कार्यान्वित किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं को मार्च 2017 में शुरू होने की संभावना है। बीएसई में आयनॉक्स विंड के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 227 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 227 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 215.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.09 बजे कंपनी के शेयर 9 रुपये या 4% की कमजोरी के साथ 216 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)
Add comment