इंडो काउंट इंडस्ट्रीज की रेटिंग्स में सुधार हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में सुधार भारत की स्वतंत्र रेटिंग एजेंसी इक्रा ने किया है। इक्रा ने दीर्घकालिक बैंक सुविधा को इक्रा एए- और अल्पकालिक बैंक सुविधा ए1+ को रेटिंग प्रदान की है। इसके अलावा केयर ने दीर्घकालिक सुविधा को केयर ए से केयर एए- और अल्पकालिक सुविधा को केयर ए से केयर ए1+ कर दिया है। बीएसई में इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 29.60 रुपये या 4.23% चढ़ कर 729 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 737 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 698 रुपये तक फिसला। 13 अक्टूबर 2016 को यह शेयर 695 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 8 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 1,248.45 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2016)
Add comment