आईएफसीआई (IFCI) ने 17 अक्टूबर 2016 की प्रभावी तिथि से अपनी लघु अवधि बेंचमार्क दर घटा दी है।
कंपनी ने यह दर ऋण देने के लिए मासिक आधार के साथ केवल 3 महीने के कार्यकाल के लिए 9.30% प्रति वर्ष से घटाकर 8.50% प्रति वर्ष कर दी है।
बीएसई में आईएफसीआई के शेयर ने शुक्रवार के 26.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 26.45 रुपये पर शुरुआत की है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 30.85 रुपये और निचला स्तर 19.50 रुपये रहा है। लाल रेखा के आस-पास रहते हुए लगभग 12.40 बजे आईएफसीआई के शेयर में 0.25 रुपये या 0.95% की गिरावट के साथ 26.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 अक्तूबर 2016)
Add comment