आज मास्टेक (Mastek) के निदेशक मंडल की नामांकन और पारिश्रमिक समिति की बैठक हुई।
समिति ने बैठक में कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत योग्य कर्मियों को 132 रुपये प्रति शेयर के बाजार भाव पर कुल 15,000 इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये हैं। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में मास्टेक का शेयर सोमवार के 132.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 135.05 रुपये पर खुला है। करीब 9.50 बजे यह 3.90 रुपये या 2.93% की बढ़त के साथ 136.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्तूबर 2016)
Add comment