बीएसई में श्रीराम ईपीसी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी को कर्नाटक जल प्राधिकरण से एमआरयूटी के तहत रॉबर्टसनेपेट योजना को पानी की आपूर्ति के लिए 61 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस परियोजना को 36 महीनों में पूरा किया जाएगा। बीएसई में श्रीराम ईपीसी के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 26.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 27.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 25.90 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.27 बजे कंपनी के शेयर 2.90 रुपये या 12.16% की मजबूती के साथ 26.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2016)
Add comment