वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में मास्टेक (Mastek) के लाभ में 187.59% की बढ़त हुई है।
कंपनी का लाभ 2.66 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7.65 करो़ड़ रुपये रहा। हालांकि कंपनी की आमदनी 131.56 करोड़ रुपये 4.32% घट कर 125.87 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में मास्टेक का शेयर सोमवार के 132.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 135.05 रुपये पर खुला। एक दायरे में कारोबार करते रहने के बाद करीब 2.10 बजे इसमें तेज उछाल आयी। करीब 2.35 बजे यह 19.15 रुपये या 14.41% की शानदार बढ़त के साथ 152.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्तूबर 2016)
Add comment