आरबीएल बैंक के शेयर में गुरुवार सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।
बैंक का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में 34.4% बढ़ कर 89.9 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल में 69.9 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक की कुल आय 302.22 करोड़ रुपये से 56% बढ़ कर 472.05 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 60% बढ़ कर 302.94 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर बैंक अन्य आय 51% 169.11 करोड़ रुपये हो गयी है। बैंक ऑपरेटिंग लाभ 81% बढ़ कर 219.09 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का सकल एनपीए तिमाही आधार पर 252.6 करोड़ रुपये से 8.7% बढ़ कर 274.7 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में आरबीएल बैंक के शेयर में जबरदस्त तेजी के साथ 321 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान इस शेयर ने 334.60 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है, जबकि नीचे की ओर यह 317.15 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.48 बजे बैंक का शेयर 18.45 रुपये या 5.90% उछल कर 331.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2016)
Add comment