वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कजारिया सेरामिक्स का लाभ 8.28% बढ़ कर 63.62 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछेल कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 58.75 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय भी 679.39 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.04% 706.85 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर कंपनी का कुल खर्च 578.57 करोड़ रुपये की तुलना में 3.78% बढ़ कर 600.49 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में कजारिया सेरामिक्स के शेयर आज गुरुवार को सपाट 727.60 रुपये पर खुले। कारोबार दौरान यह शेयर 739 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 648 रुपये तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 72.60 रुपये या 9.98% की गिरावट के साथ 655 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 11,564.33 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2016)
Add comment