तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद ट्राइडेंट के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के दौरान कंपनी का मुनाफा 59.22% बढ़ कर 80.06 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 50.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की आय भी 972.84 करोड़ रुपये के मुकाबले 21.47% बढ़ कर 1181.73 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भ 878.88 करोड़ रुपये की तुलना में 19.61% बढ़ कर 1051.24 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई मे ट्राइडेंट का शेयर आज शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ 60.40 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 63.40 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है जबकि नीचे की ओर यह 59.50 रुपये रहा था। अपराह्न करीब 1 बजे कंपनी के शेयर 1.30 रुपये या 2.16% की मजबूती के साथ 61.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2016)
Add comment