वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में आरपीजी लाइफ साइंसेज का लाभ तीन गुना बढ़ कर 10.25 करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 2.56 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 68.41 करोड़ रुपये से 14.89% बढ़ कर 78.60 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की बिक्री भी 67.20 करोड़ रुपये से 13.66% बढ़ कर 76.38 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में आरपीजी लाइफसाइंसेज के शेयर शुक्रवार को 0.75 रुपये या 0.15% की कमोजरी के साथ 505.15 रुपये पर चल रहा है। कल कारोबार के दौरान यह शेयर 512.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 495.50 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2016)
Add comment